प्याज की कीमतों पर सरकार का मंथन

प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर राजनीतिक भूचाल आ गया है. जायका में जान डाल देने वाली प्याज की कीमत को लेकर कांग्रेस और विपक्ष हमलावर है. तिहाड़ से 106 दिन बाद जमानत पर बाहर आए पर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम की पहली चिंता भी प्याज ही है. प्याज पर घिरी मोदी सरकार भी अलर्ट हो गई है और दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक की जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट सेक्रेट्री राजीव गाबा और प्रधानमंत्री के सलाहकार पीके सिन्हा समेत अन्य शामिल हैं.


आर्थिक संकट के बहाने राहल का वार, कहा- अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं मोदी और शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि देश संकट' में है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैंउत्तरी केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 'संकट' में हैं क्योंकि उन्होंने जो 'काल्पनिक दुनिया' बनाई थी वह बिखर रही है। अर्थव्यवस्था पर हैरान करने वाली है मोदी की चुप्पी. चिदम्बरम आईएनएक्स मामले में 106 दिन बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने देश के आर्थिक हालात को चिंताजनक बताते हुए सरकार पर इससे उबरने के लिए प्रबंधन क्षमता नहीं होने का आरोप लगाया और कहा कि इसमें सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी हैरान करने वाली है।