समाजवादियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन

कानपुर,समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्या उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े संदस्यों ने व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में केशवपुरम मसवानपुर की टूटी गवेदार सड़कों पर बैठकर गीत गाया और थाली,डमरू,मंजीरा बजाते हुए प्रशासन की संवेदनहीनता का विरोध किया। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मस्वानपुर की सड़क तो गड्ढों और जर्जर हालत की वजह से चांद की सतह जैसी हो गई है इसालए आ इसलिए आओ तुम्हे चांद पर ले जाऊं गीत भी गाया ताकि प्रशासन जगे और इस यातना से आम जनता को सड़क बनवाकर नगर निगम व पीडब्ल्यूडी मुक्ति दे लगता है यूपी सरकार कानपुर में ही चांद के मजे की कोई योजना चला रही है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री के 30 नवम्बर 2019 तक यूपी को गड्ढामुक्त बनाने के आदेश को प्रशासन ने अनसुना कर दिया है। कानपुर सबसे ज्यादा टैक्स देता है और सबसे ज्यादा गड्ढ़ेदार टूटी सड़कें कानपुर को ही मिली है ।मसवान पर ,विजय नगर,कल्याणपुर,केशवपुरम क्षेत्र के लाखों व्यापारी. युवा,बच्चे,मजदूर व किसान इन गड्ढ़ेदार टूटी सड़कों की वजह से त्राहि त्राहि कर रहे हैं। प्रशासन के सभी मुख्य अधिकारियों को इन सड़कों से गुजर कर खुद भी जनता के दुखदर्द का अनुभव करना चाहिए।अभिमन्यु गुप्ता ने आगे कहा की आए दिन लोगों के चोट खाने की खबर या वाहन टूटने की खबर आती है। 1 किलोमीटर भी आप बिना गढ़े के नहीं चल सकते व्यापार करना दुकान चलाना, ग्राहक को आमंत्रित करना, परिवार को कहीं भेजना,नौकरी के लिए जाना या कोई काम करना इन सड़कों पर नाममकिन हो चका है।अभिमन्य गुप्ता ने कहा कि अगर 31 जनवरी से पहले इस सडक निर्माण का कार्य शुरू नहीं हआ तो व्यापारी नगर आयुक्त को विरोध स्वरूप विशेष भेंट देंगे हरिओम शर्मा ने कहा जनता इन सड़कों की वजह से खून के आंसू रोने को मजबूर हैं ।अभिमन्यु गुप्ता,हरीओम शमा,विनय कुमार,शेषनाथ यादव, गौरव ब क सारि या, मनोज चौरसिया,अमित तिवारी करण साहनी,राम यादव गुड,पुरुषोत्तम यादव, पूर्व पार्षद शानू सिद्दीकी ,शहंशाह, मनीष कुमार ,निपेंद्र यादव, रिंकू सक्सेना, लइक खान ,सलमान, श्रीराम ,मुन्ना, आमत आदि थे।